पूविवि में गांधी जयंती मनाई गई

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। गांधी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में महापुरूषों को नमन किया गया। इस अवसर पर राजभवन लखनऊ से उपलब्ध कराये गये राजवृक्ष ‘सीता अशोक’ को कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल, कुलसचिव वी.के. पाण्डेय, प्रो. डी.डी. दुबे, वित्त अधिकारी अमरचन्द्र, प्रो. बी.बी. तिवारी समेत अन्य ने रोपण किया।
विश्वविद्यालय स्थापना दिवस एवं गांधी तथा शास्त्री जी की जयंती पर विश्वविद्यालय परिवार द्वारा रामधुन के साथ भजन एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में गांधी जी की भूमिका और आज विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले सभी का मैं नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम संकल्प लेकर गांधी की सोच को लेकर स्वालम्बी बने। विज्ञापनों के दबाव में कृत्रिम उपभोगवाद बढ़ रहा है। भारत जैसे देश में जहां गरीबी एवं अमीरी की खाई बड़ी है वहां स्वालम्बन ही विकास का रास्ता तय कर सकेगा। इसके पूर्व कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर स्थिति महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण पर उन्हें नमन किया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से जुड़े कई संस्मरणों का साझा किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, अधिकारियों समेत विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 4447115479318123488

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item