मेरे व्यक्तित्व और विकास से जलने वालो ने एक साजिश करके घिनौना षड़यंत्र रचा था : अब्दुल कादिर

 जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य अब्दुल कादिर ने आज मीडिया के सामने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि जो इल्जाम मेरे ऊपर लगाया गया है वह सरासर गलत है। यह तो मेरे व्यक्तित्व और विकास से जलने वालो ने एक साजिश करके मेरे खिलाफ घिनौना षड़यंत्र रचा गया था। लेकिन जौनपुर की बुध्दजीवी जनता और मेरे सूझबूझ कारण जौनपुर नगर साम्प्रदायिकता की आच से बचा गया है। उन्होने दावा किया कि दशहरा और बकरीद का त्योहार बीतने के बाद दोनो पक्षों के लोग एक साथ बैठकर मसले को हल कर लिया जायेगा। साथ ही उन्होने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से अपील किया कि इस मामले में आरोपी बनाये गये दोनो पक्षो से न ही किसी की गिरफ्तारी किया जाय न ही किसी का उत्पीड़न ही किया जाय।
मालूम हो कि बीते शुक्रवार की सूबह नगर कोतवाली थाना क्षेत्र मोहम्मद हसन कालेज के पास चैरामाता का पूंजा पाठ करते समय कालेज के प्राचार्य अब्दुल कादिर बीएड विभाग के प्रवक्ता जीवन यादव व एक गार्ड और दूसरे पक्ष से पुजारी कन्हैयालाल शर्मा के साथ मारपीट हो गयी थी। इस दरम्यान बीच बचाव कर रही चार महिला श्रद्वालुओं से मारपीट करने का आरोप प्रिंसपल पर लगा था। इस घटना के बाद जौनपुर नगर में तनाव की स्थिति बन गयी थी। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने आरोपी प्राचार्य और शिक्षक जीवन यादव को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद दूसरे दिन दूसरे पक्ष के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को सीजेएम ने दोनो पक्षो के चारो आरोपियों की जमानत मंजूर कर लिया था। जेल से छुटने बाद आज मो0 कादिर ने आज एक प्रेस कान्फ्रेस को सम्बोद्यित करते हुए कहा कि घटना के समय मै अपने घर पर था मुझे टेलीफोन से सूचना प्राप्त हुई तो मै अपनी गाड़ी से कालेज पहुंचा तो सामने दिखाई पड़ा कि कालेज के प्रवक्ता डाॅ0 जीवन यादव कालेज के गार्ड विनोद शुक्ला और एसबी यादव से कन्हैयालाल शर्मा उलझे हुए थे तीखी बातचीत और धक्का मुक्की कर रहे है। मैने खुद मौके पर उपस्थित लोगो के सामने बीच बचाव करते हुए सबको अलग कर दिया। मात्र इतनी घटना को बखेड़ा बना दिया गया। जिसके कारण मेरा ऐतिहासिक शहर को साम्प्रादायिकता के आग में झोकने की कोशिश की गयी थी। लेकिन मै अपने शहर को बचाने के लिए एक बार नही सौ बार जेल जाना होगा तो मै तैयार हूं।

Related

खबरें 8819343178665123395

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item