कुसुमलता ने भक्ति गीतों से वातावरण को बनाया दुर्गामय
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_72.html
एक से बढ़कर एक देवी गीतों पर पूरी रात झूमे श्रद्धालुगण
जौनपुर। भारत भारती दुर्गा पूजा समिति बदलापुर पड़ाव द्वारा बीती रात मां भगवती का विशाल जागरण कराया गया जहां गायक सिण्टू सरगम व गायिका कुसुमलता सोनकर ने एक से बढ़कर एक देवी गीतों के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को पूरी रात भक्ति रस का आनन्द कराया। हजारों श्रद्धालुओं से खचाखच भरे पण्डाल में जहां एक ओर सिण्टू सरगम ने भोजपुरी देवी गीतों से पूरे माहौल को भक्तिमय बनाये रखा, वहीं कुसुमलता सोनकर ने अपनी भक्ति गीतों के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। बीच-बीच में माता रानी का जयघोष करवाकर तो कुसुमलता ने पूरे माहौल को ही दुर्गामय बनाये रखा। इसके अलावा मथुरा से आये ग्रुप द्वारा की गयी आकर्षक प्रस्तुति के अलावा राही, वीरेन्द्र आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डा. ओपी पाठक, महामंत्री आनन्द अग्रहरि, लालचन्द्र गुप्ता, सुजीत सिंह, संदीप विश्वकर्मा, अरविन्द गुप्ता, विनोद अग्रहरि, रतन, राम आसरे मोदनवाल, संतोष जायसवाल, सुरेन्द्र अग्रहरि, राजन शाही, महेश गुप्ता के अलावा श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह, पूर्व अध्यक्ष निखिलेश सिंह, महेन्द्रदेव विक्रम, मोती लाल यादव, पुनीत पंकज, मनीष गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नन्हे श्रीवास्तव एवं आभार ज्ञापन जितेन्द्र गुप्ता ने किया।
जौनपुर। भारत भारती दुर्गा पूजा समिति बदलापुर पड़ाव द्वारा बीती रात मां भगवती का विशाल जागरण कराया गया जहां गायक सिण्टू सरगम व गायिका कुसुमलता सोनकर ने एक से बढ़कर एक देवी गीतों के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को पूरी रात भक्ति रस का आनन्द कराया। हजारों श्रद्धालुओं से खचाखच भरे पण्डाल में जहां एक ओर सिण्टू सरगम ने भोजपुरी देवी गीतों से पूरे माहौल को भक्तिमय बनाये रखा, वहीं कुसुमलता सोनकर ने अपनी भक्ति गीतों के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। बीच-बीच में माता रानी का जयघोष करवाकर तो कुसुमलता ने पूरे माहौल को ही दुर्गामय बनाये रखा। इसके अलावा मथुरा से आये ग्रुप द्वारा की गयी आकर्षक प्रस्तुति के अलावा राही, वीरेन्द्र आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डा. ओपी पाठक, महामंत्री आनन्द अग्रहरि, लालचन्द्र गुप्ता, सुजीत सिंह, संदीप विश्वकर्मा, अरविन्द गुप्ता, विनोद अग्रहरि, रतन, राम आसरे मोदनवाल, संतोष जायसवाल, सुरेन्द्र अग्रहरि, राजन शाही, महेश गुप्ता के अलावा श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह, पूर्व अध्यक्ष निखिलेश सिंह, महेन्द्रदेव विक्रम, मोती लाल यादव, पुनीत पंकज, मनीष गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नन्हे श्रीवास्तव एवं आभार ज्ञापन जितेन्द्र गुप्ता ने किया।