शाहगंज में खुशनुमा माहौल में मनाया गया विजय दशमी पर्व

जौनपुर। शाहगंज में दो दिन पूर्व हुए बवाल को पूरी तरह से भुलाकर आज पूरे खुशनुमा माहौल में ऐतिहासिक विजय दशमी का पर्व मनाया गया। सभी ने एक साथ मिलकर 70 फीट ऊॅचा रावण के पुतले को दहन करके असत्य पर सत्य की जीत का संदेश दिया।
रामलीला कमेटी द्वारा राम रामण युध्द का सजीव मंचन किया गया उसके बाद रामलीला मैदान में विशाल मेले के बीच रामण के पुतले का दहन किया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल ने आज सूबह से ही शाहगंज कस्बे और आसपास के ग्रामीणों को यह भरोषा दिलाते हुए आवाह्न किया कि अब यह कोई विवाद नही है पुरी तरह से अमन शांति कायम है। जिसका परिणाम रहा कि शाम होते ही मेले में भारी भीड़ जुटकर मेले का आनंद उठाते हुए रामण के पुतले का दहन किया। 
बुधवार की शाम रामलीला मैदान पर निर्माण ढहाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर पथराव व बवाल की घटना के बाद नगर में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की पहल और उसके बाद रामलीला समिति के पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। संयम, समझ से परंपरा कायम रही और रामलीला का मंचन हुआ।

Related

खबरें 7795669195596790491

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item