शाहगंज में खुशनुमा माहौल में मनाया गया विजय दशमी पर्व
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_68.html

रामलीला कमेटी द्वारा राम रामण युध्द का सजीव मंचन किया गया उसके बाद रामलीला मैदान में विशाल मेले के बीच रामण के पुतले का दहन किया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल ने आज सूबह से ही शाहगंज कस्बे और आसपास के ग्रामीणों को यह भरोषा दिलाते हुए आवाह्न किया कि अब यह कोई विवाद नही है पुरी तरह से अमन शांति कायम है। जिसका परिणाम रहा कि शाम होते ही मेले में भारी भीड़ जुटकर मेले का आनंद उठाते हुए रामण के पुतले का दहन किया।
बुधवार की शाम रामलीला मैदान पर निर्माण ढहाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर पथराव व बवाल की घटना के बाद नगर में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की पहल और उसके बाद रामलीला समिति के पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। संयम, समझ से परंपरा कायम रही और रामलीला का मंचन हुआ।