नवरात्रि के सप्तमी के दिन पूजा पण्डालों में उमड़ी भारी भीड़
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_64.html
भक्ति गीतों व घण्टों की गूंज से पूरा वातावरण बना भक्तिमय
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि के 6वें दिन जहां पूर्वांचल की शक्तिपीठ व सिद्धपीठ मैहर माता मंदिर परमानतपुर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी, वहीं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बनाये गये दुर्गा पण्डाल में भक्तों की भी भीड़ देखने लायक रही। पूजन पण्डालों में बज रहे देवी गीतों से माहौल भक्तिमय है जहां बड़ी संख्या में लोग शाम को अपने पूरे परिवार के साथ दुर्गा पूजा देखने घर से निकल पड़े। नगर से लेकर ग्रामीणांचलों में लगाये गये दुर्गा पूजा पण्डालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। उधर शीतला चैकियां धाम, मैहर देवी मंदिर परमानतपुर सहित शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। देवी मंदिरों में सप्तशती पाठ व घण्टे-घडि़याल की आवाज से पूरा वातावरण ही धर्ममय है। शाम होते ही पूरा शहर झालरों की रोशनी से जगमगा जा रहा है। वहीं दुर्गा पूजा पण्डालों में भी आकर्षक सजावट की गयी है जिसमें स्थापित दुर्गा प्रतिमाएं अलग छटां बिखेर रही हैं। मां दुर्गा सहित लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश, कार्तिकेय की मूर्तियां लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। चहुंओर जय माता दी की गूंज हो रही है।
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि के 6वें दिन जहां पूर्वांचल की शक्तिपीठ व सिद्धपीठ मैहर माता मंदिर परमानतपुर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी, वहीं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बनाये गये दुर्गा पण्डाल में भक्तों की भी भीड़ देखने लायक रही। पूजन पण्डालों में बज रहे देवी गीतों से माहौल भक्तिमय है जहां बड़ी संख्या में लोग शाम को अपने पूरे परिवार के साथ दुर्गा पूजा देखने घर से निकल पड़े। नगर से लेकर ग्रामीणांचलों में लगाये गये दुर्गा पूजा पण्डालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। उधर शीतला चैकियां धाम, मैहर देवी मंदिर परमानतपुर सहित शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। देवी मंदिरों में सप्तशती पाठ व घण्टे-घडि़याल की आवाज से पूरा वातावरण ही धर्ममय है। शाम होते ही पूरा शहर झालरों की रोशनी से जगमगा जा रहा है। वहीं दुर्गा पूजा पण्डालों में भी आकर्षक सजावट की गयी है जिसमें स्थापित दुर्गा प्रतिमाएं अलग छटां बिखेर रही हैं। मां दुर्गा सहित लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश, कार्तिकेय की मूर्तियां लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। चहुंओर जय माता दी की गूंज हो रही है।