नदियों का अस्तित्व सुरक्षित रहेगा ,तभी मेरी आस्था महफूज रहेगी

 जौनपुर। जीवनदायिनी गंगा समेत देश की सभी नदियों का अस्तित्व प्रदूषण के कारण में खतरे मे पढ़ गया है। हालत इतने खराब हो गये है कि कई नदियां समाप्ति की ओर अग्रसर हो चुकी है कई डायलसीस पर चल रही है। इन नदियों के बचाने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण मुक्त रखने का आदेश राज्य सरकारो दिया है। इसी आदेश के तहत नदियों में विर्सजित की जा रही देवी देवताओं की प्रतिमाओं पर सख्ती से रोक लगाने का आदेश दिया है। क्यों कि वैज्ञानिकों द्वारा जांच में पाया गया है कि इन प्रतिमाओं को बनाने में प्रयोग किये जा रहे रंग ,केमिकल और तमाम मैटेरियल से जहां हमारी नदियां प्रदूषित हो रही है वही नदियों को साफ सुथरा रखने वाले जीव जन्तु समाप्त हो रहे है। लेकिन हमारे देश की जनता इन जीवन दायनी नदियों के जीवन से ज्यादा वे अपनी आस्था को महत्व दे रहे है। नदी में दुर्गा प्रतिमाओं को विर्सजित कर पुण्य कमाने के चक्कर में तमाम भक्त कानून को तोड़ने का प्रयास किया ही साथ ही इस पवित्र त्योहार का माहौल खराब करने की कोशिश किया। अब आप खुद बताये कि पहले नदियों को बचाना जरूरी है या आस्था। आज मै सूबह से फेसबुक से लेकर तमाम सोसल साईटो पर देख रहा हूं तमाम भक्त नदियों में प्रतिमाओ को विसर्जित न कर पाने के कारण तमाम पोस्ट कर रहे है। मेरा उन मित्रों से अनुरोध है कि जब हमारी नदियो का अस्तित्व सुरक्षित नही रहेगा तो न हम महफूज रहेगे न ही मेरे आस्था

Related

खबरें 5852888645138885893

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item