सरस्वती विद्या मंदिर के गुरूजनों ने झाड़ू लेकर चलाया सफाई अभियान

 जौनपुर। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर बारीनाथ के विद्यालय भवन सहित प्रांगण में प्रधानाचार्य कन्हैया चैबे के अलावा सभी आचार्य बहनों व विद्यालय के भैया/बहनों सहित कर्मचारियों ने गुरूवार को हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिये गये महात्मा गांधी के स्वच्छता सम्बन्धित कल्पना को साकार करने में हम सभी भारतीय नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान होने से ही देश का विकास होगा। इस दौरान सहायक आचार्य दिलीप पाठक, लक्ष्मीशंकर तिवारी, श्याम बिहारी, संजय तिवारी, फूलचन्द्र मिश्र, संजय पाण्डेय, अरूण पाण्डेय, ज्ञान सिंह, श्रीमती वंदना अस्थाना, सुमन जी, राज बहादुर, जमींदार, मधुसूदन पाठक, दिवाकर सिंह, उमाशंकर यादव सहित अन्य लोगों ने नरेन्द्र मोदी के इस संकल्प से शपथ लेते हुये झाड़ू लगाया और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया। अन्त में प्रत्येक माह में 15 तारीख को एक दिन का श्रमदान कर स्वच्छता दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोगों ने उपस्थित होकर श्रमदान करते हुये स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभायी।

Related

खबरें 9026728894397244743

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item