फर्जी दुकानदार प्राप्त करे लाइसेंस , वर्ना होगा मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_58.html
जौनपुर। सी0डी0 व चिप्स/मेमोरी कार्ड डाउनलोडिंगं करने वाले मोबाईल शाप केे अवैध रूप से कारोबार का संचालन करने वाले मछलीशहर तहसील के 21 दुकान दारो द्वारा बिना लाइसेन्स शुल्क जमा किये कारोबार करने वालो के विरूद्ध उ0प्र0 चल चित्र अधिनियम 1955 की धारा -3 का उलघंन किया जा रहा हैं। जिला मनोरंजन कर अधिकारी चन्द प्रकाश द्वारा तत्काल लाइसेन्स शुल्क जमा होने कि तिथि तक बन्द कराने कि सुचना प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर को भेजी गई हैं।