जमीनी विवाद में तड़तड़ाई गोलियां, आजमगढ़ का कुख्यात अपराधी समेत आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज

 जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र का सहावे गांव बीती रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। संजोग अच्छा था कि करीब 7से 8 राउण्ड गोलियां चली लेकिन किसी को खरोच तक नही आयी है। फिलहाल पुलिस ने आजमगढ़ जनपद के एक हिस्ट्रीशीटर समेत आधा दर्जन लोगो के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत कई गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के सहावे गांव के निवासी राजाराम सिंह  का उनके पट्टीदार राजनाथ से काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार को विजय दशमी के मौके पर विपक्षी नें अपने तमाम दोस्तों और रिश्तेदारों को दावत दे रखा था। महेन्द्र सिंह के आरोपो के अनुसार दावत में दारू मुर्गा चल रहा था। जिसमें आमगढ़ जिले का कुख्यात अपराधी करिया सिंह भी अपने आधा दर्जन साथियों के साथ शरीक था। रात करीब आठ बजे मेरे घर की बहू शौच करके वापस लौट रही थी तो शिरैन्जय सिंह, अमर बहादुर सिंह और करिया सिंह ने उसे गाली देने लगे। जिस पर हम लोग भी एकत्रीत होकर विरोध किया तो उन तीनो लोगो ने असलहों से फायरिंग करते हुए मेरे दरवाजे पर चढ़ आये ।हम लोग किसी तरह से अपनी जान बचाकर घर की छत पर चढ़कर ईट पत्थर मारने शुरू किया तब कही जाकर हमलावर पिछे हटे। मैने फोन पर पुलिस को सूचना दिया लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचतने से पहले ही बदमाश फरार हो चुके थे। महेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी करिया सिंह शिरैन्जय सिंह और अमर बहादुर सिंह समेत आधा दर्जन लोगो के खिलाफ धारा 147 ,148, 307, 149, 504, 427 की तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दिया है।

Related

खबरें 5531857958580432591

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item