शारदीय नवरात्रि के अंतिम पण्डालों में उमड़ी भारी भीड़

 जौनपुर। शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन जगह-जगह लगे दुर्गा पण्डालों पर भक्तों की भारी उमड़ी जहां उनके द्वारा लगाये गये जयघोष से पूरा वातावरण दुर्गामय रहा। अंतिम दिन होने के चलते जहां एक ओर जगह-जगह देवी जागरण का आयोजन हुआ, वहीं समिति सहित अन्य धर्मावलम्बियों द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया। देखा गया कि नगर सहित ग्रामीणांचलों के लोगों की भीड़ शाम होते ही शुरू हो गयी जो पूरी रात नजर आयी। लोगों ने पूजा पण्डालों में माता रानी का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किये एवं मेले का आनन्द उठाये। अष्टमी व नवमी एक ही दिन पड़ने से सुबह महागौरी की पूजा करने के उपरांत दोपहर से लेकर देर शाम तक हवन-पूजन का कार्य हुआ जहां शामिल लोगों ने पण्डाल में बनाये गये कुण्ड में यज्ञ की आहूति किया। इतना ही नहीं, नौ कन्याओं का भी पूजन हुआ जिनको भोजन कराने के साथ ही सामथ्र्य के अनुसार उपहार आदि भी भेंट किया गया।

Related

खबरें 986290834445233368

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item