शाहगंज का रामलीला मैदान बना महाभारत के युघ्द का मैदान
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_41.html
जौनपुर के डीएम एसपी अभी नगर में हुए बवाल को शांत कराकर एक दिन भी राहत की सांस नही ले पाये थे कि बुध्दवार को शाहगंज तहसील परिसर से सटा रामलीला मैदान जमीनी विवाद के कारण महाभारत के युध्द का मैदान बन गया। रामलीला की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने पहुंचे एसडीएम और पुलिस फोर्स पर ग्रामीणों ने जमकर पत्थराव किया उसके बाद अर्धनिर्मित रावण के पुतले को फूंक दिया। बवाल को देखते हुए एसडीएम और पुलिस मौके से खिसक लिया। उसके बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नही हुआ तो एसडीएम और सीओं के आवास पर जमकर ईट पत्थर बरसाने के बाद पास रखी गई एक गुमटी में आग लगा दिया है । आजमगढ़ और सुल्तानपुर को जाम कर प्रर्दशन कर रहे है। उधर उग्र प्रर्दशन और पत्थरबाजी के कारण तहसील के आसपास की दुकाने बंद हो गयी हैं। सूचना मिलते ही डीएम और एसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ शाहगंज के लिए रवाना हो गये है। खबर मिल रही है कि तहसीलदार की जीप जेसीबी मशीन और मोटर साईकिल को भी ग्रामीणो ने तोड़ डाला है।
मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज तहसील के बगल में रामलीला मैदान है इस मैदान के आसपास केवट विरादरी के लोगो की बस्ती है। रामलीला कमेटी के लोगो का आरोप है कि इन लोगो रामलीला मैदान को कब्जा करके अपना मकान बनवा लिया है। कमेटी लोगो के प्रार्थना पत्र आज एसडीएम तहसीलदार समेत राजस्व विभाग के कर्मचारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचकर अतिक्रमण को हटाने शुरू ही किया था आक्रोशित लोगो ने पत्थराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी बैकफुट पर आ गये। उसके बाद पत्थरबाजी कर रहे लोगो ने अर्धनिर्मित रावण को आग के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज तहसील के बगल में रामलीला मैदान है इस मैदान के आसपास केवट विरादरी के लोगो की बस्ती है। रामलीला कमेटी के लोगो का आरोप है कि इन लोगो रामलीला मैदान को कब्जा करके अपना मकान बनवा लिया है। कमेटी लोगो के प्रार्थना पत्र आज एसडीएम तहसीलदार समेत राजस्व विभाग के कर्मचारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचकर अतिक्रमण को हटाने शुरू ही किया था आक्रोशित लोगो ने पत्थराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी बैकफुट पर आ गये। उसके बाद पत्थरबाजी कर रहे लोगो ने अर्धनिर्मित रावण को आग के हवाले कर दिया।