नवरात्र में जमकर हुई वाहनो की खरीददारी

 जौनपुर : नवरात्र में ग्राहकों ने आम दिनों की अपेक्षा तीन गुना ज्यादा वाहनों की खरीदारी की है। नवरात्र में खरीदारी शुभ होने के कारण लोग अपनी जेब ढीली करने से भी पीछे नहीं हट रहे है। इस दौरान हजारों दो पहिया व चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। युवाओं ने ज्यादातर स्पोर्टस बाइक में पल्सर को तरजीह दी। वहीं बुलेट की तरफ भी युवाओं का रुझान ज्यादा है। जिससे वाहन से जनपद में कई करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।
नवरात्र में कीर्ति कुंज ने मारूति की कुल 78 गाड़ी बेचकर कंपनी को चार करोड़ की कमाई दी। गोयनका होण्डा एजेंसी ने नवरात्र में 184 वाहन बेचकर करीब करीब 92 लाख की कमाई की। आदित्य मोटर्स ने रायल इनफील्ड के कुल 53 वाहनों की बिक्री करके 65 लाख से अधिक की कमाई की। शान की सवारी के नाम से मशहूर बुलेट के लिए लोग तीन माह पहले से नंबर लगाकर खड़े है। इससे साफ पता चलता है कि एक बार भी इस वाहन के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। अन्य वाहनों में देखा जाए तो सोनालिका के 60 ट्रैक्टर्स करीब तीन करोड़ रुपये में बिके है। ग्लोबल मोटर नईगंज में पियाजियों थ्री व्हीलर के 60 वाहन बिके। मेसर्स आइडियल ट्रैक्टर से स्कार्ट के 21 ट्रैक्टर सवा करोड़ में बिके। मेसर्स भारत इंटर प्राइजेज के यहां से 60 ट्रैक्टर व महिन्द्रा की 30 दो पहिया वाहन 15 लाख में बिके।

Related

खबरें 5576418021033277214

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item