गांधी जी के आदर्श एंव मूल्यों पर चलकर ही शान्ति एवं अमन की प्राप्ति की जा सकती है

 जौनपुर। गांधी एवं शास्त्री जयन्ती पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सहास एल0वाई ने महात्मा गांधी एवं स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। इसके साथही जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रम्ह देव वर्मा को माल्यार्पण कर उन्हे अंगवस्त्रम के रुप मे शाल देकर सम्मानित किया।   इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी के आदर्श एंव मूल्यों पर चलकर ही शान्ति एवं अमन की प्राप्ति की जा सकती है। गांधी जी के द्वारा दिये गये शान्ति के सन्देश को आज मंथन करने की आवश्यकता है । इसके साथ ही एकता की भावना जागृति करना आवश्यक है । जिलाधिकारी ने कहा कि हम जिस भी कार्य क्षेत्र व पटल पर कार्य कर रहे है उसमे जितना संभव हो सके दूसरो के हित के लिए कार्य करें तभी समाज के नीेचे तबके के लोगों तक लाभ पहॅंचाया जा सकता है । उन्होने स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर चर्चा करते हुए उनके आदर्शों की सीख लेने की आवश्यकता पर बल दिया ।
            इसके पूर्व जनक कुमारी बालिका विद्यालय की छात्राओं/अध्यापिकाओं द्वारा ’’ रघुपति राघव राजा राम, ईश्वर अल्ला तेरो नाम का भजन प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम  में मुख्य राजस्व अधिकारी राजेन्द्र कुमार पान्डेय ने महात्मा गांधी के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके सिद्वान्तों के चलते ही वे आज मूलभूत मे जीवित है । उन्होने भी गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि ग्राम्य विकास, शिल्प कुटीर उद्योग, अत्त्योदय, दरिद्र नारायन की सेवा ,सत्य एवं अहिंसा का जो पाठ उनके द्वारा पढाया गया है उनके मार्ग पर चलकर ही हम शान्ति की ओर अग्रसर हो सकते है । अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्ता ने कहा कि गांधी के सिद्वान्त पर बहुत शोध हो चुके है । आज उनके बताये हुए आदर्शो को अपनाने  की आवश्यकता है । सिटी मजिस्ट्रेट राम नरेश पाठक ने गांधी एवं स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताये रास्ते पर चलने का आहवन् किया । इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव मोहन श्रीवास्तव ने भी गांधी एवं स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के आदर्श मूल्यों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के महामंत्री आसीष त्रिपाठी ने किया । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर रिंकी जायसवाल, सभाजीत द्विवेदी ’’प्रखर’’,सविता, नाजिर अशोक चक्रवर्ती, राकेश श्रीवास्तव, भानु प्रसाद श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी के0के0 त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी ,नगर मजिस्ट्रेट ने कलेक्ट्रेट मे वृक्षारोपण किया । इसके उपरान्त गांधी चैराहा पर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया ।

Related

खबरें 5635736653483798083

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

मुकम्मल हुई कुरान तरावीह, मुल्क की तरक्की और अमन चैन सुकून की मांगी गई दुआ

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भूगंज मस्जिद में मुकम्मल हुई कुरान तरावीह, मुल्क की तरक्की और अमन चैन सुकून की मांगी गई दुआ। माह- ए- रमज़ान इबादत का महीना रमज़ान शुरू है। खत्म तरावीह पर इमामों का गुल...

जनपदीय समागम हेतु सल्तनत बहादुर महाविद्यालय की टीम रवाना

 बदलापुर/जौनपुर: स्थानीय क्षेत्र स्थित सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स की टीम द्वारा जनपदीय समागम 2025 में प्रतिभाग किया जा रहा है। जनपदीय समागम का आयोजन सहकारी पी.जी.काल...

अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल थे बड़े-बड़े राजनीतिक सुरमा

 सपा के पीडीए का काट बनेगा जौनपुर का ओबीसी चेहरामंडल अध्यक्ष से शुरू की राजनीतिक, जिलाध्यक्ष के रूप में मिला ईनाम रिपोर्ट- इन्द्रजीत सिंह मौर्यजौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने मछलीशहर के नए जिल...

व्यापार मण्डल ने अबीर—गुलाल लगाकर मनाया होली मिलन समारोह

जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में नखास स्थित गार्डन में व्यापारियों को अबीर गुलाल लगाते हुए होली मिलन समारोह हुआ जहां उन्होंने अतिथियों के साथ व्यापारियों का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष दिन...

होली: आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक: एसपी सिटी

पत्रकार भवन में पुलिस व पत्रकारों ने मनाई रंगों की होली, अबीर-गुलाल से सराबोर हुआ माहौलजौनपुर। पत्रकार प्रेस क्लब के तत्वावधान में रविवार को कचहरी मुख्यालय स्थित पत्रकार भवन में होली मिलन एवं सम्मान स...

साप्ताहिक

सुझाव

Anonymous:

इस तरह निरंतर संघर्ष होते रहना चाहिए

Anonymous:

1001 जोड़े सामुहिक विवाह में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होंगे जो पूर्व में विवाह कर चुके होंगे।

Anonymous:

इस समाचार में दंग करने वाली बात कौन सी है सर यह नहीं समझ आया

अश्विनी कुमार:

बहुत अच्छा सराहनीय कार्य,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर बालिका के मनोबल बढ़ाने के लिए,व आप सभी प्रशासक, शिक्षक व जिलाधिकारी महोदय को सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद व आज के दिन की बधाई ♨️🎉🎊�...

Anonymous:

बहुत ही सराहनीय कार्य, प्रशासन के सहयोग से बालिका ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके विकास हेतु उत्कृष्ट शैक्षिक विधाओं का इस्तेमाल करें, ताकि सारे छात्र, छात्राएं, भविष्य में अच्छी उपलब्धि कर सकें,♨️🎉�...

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item