तोड़ी गई एसडीएम और पीएससी की गाड़ियां

 जौनपुर। रामलीला मैदान से अतिक्रमण हटाने को लेकर शुरू हुए बवाल को पुलिस ने करीब तीन घंट बाद अपने काबू में कर लिया है। इस दरम्यान अताताईयो ने एसडीएम आवास सीओ आवास पर जमकर पत्थराव किया । पत्थरबाजी में एसडीएम और पीएसी की दो गाडि़यों के शीशा चकनाचूर हो गया तीन मोटर साईकिले तोड़ डाली एक बाईक में आग लगा दिया। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगो के घायय होने की खबर मिल रही है। एक तरफ से कानून व्यवस्था धज्जियां जमकर उड़ाई गयी।
  जौनपुर के डीएम एसपी अभी नगर में हुए बवाल को शांत कराकर एक दिन भी राहत की सांस नही ले पाये थे कि बुध्दवार को शाहगंज तहसील परिसर से सटा रामलीला मैदान जमीनी विवाद के कारण महाभारत के युध्द का मैदान बन गया। रामलीला की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने पहुंचे एसडीएम और पुलिस फोर्स पर ग्रामीणों ने जमकर पत्थराव किया उसके बाद अर्धनिर्मित रावण के पुतले को फूंक दिया।
 बवाल को देखते हुए एसडीएम और पुलिस मौके से खिसक लिया। उसके बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नही हुआ तो एसडीएम और सीओं के आवास पर जमकर ईट पत्थर बरसाने के बाद पास रखी गई एक गुमटी में आग लगा दिया है । पत्थरबाजी में एसडीएम और पीएसी की दो गाडि़यों के शीशा चकनाचूर हो गया तीन मोटर साईकिले तोड़ डाली एक बाईक में आग लगा दिया। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगो के घायय होने की खबर मिल रही है। एक तरफ से कानून व्यवस्था धज्जियां जमकर उड़ाई गयी। उधर उग्र प्रर्दशन और पत्थरबाजी के कारण तहसील के आसपास की दुकाने बंद हो गयी हैं।
जानकारी के अनुसार शाहगंज तहसील के बगल में रामलीला मैदान है इस मैदान के आसपास केवट विरादरी के लोगो की बस्ती है। रामलीला कमेटी के लोगो का आरोप है कि इन लोगो रामलीला मैदान को कब्जा करके अपना मकान बनवा लिया है। कमेटी लोगो के प्रार्थना पत्र आज एसडीएम तहसीलदार समेत राजस्व विभाग के कर्मचारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचकर अतिक्रमण को हटाने शुरू ही किया था आक्रोशित लोगो ने पत्थराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी बैकफुट पर आ गये। उसके बाद पत्थरबाजी कर रहे लोगो ने अर्धनिर्मित रावण को आग के हवाले कर दिया।   

Related

खबरें 6211258902584652488

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item