चैकियां धाम व मैहर मंदिर में भक्तों की सेवा में लगे हैं स्काउट/गाइड बच्चे

सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त वाराणसी ने शक्तिपीठों का लिया जायजा
    जौनपुर (सं.) 1 अक्टूबर। पिछले 8 वर्षों से शारदीय व बासंतिक नवरात्रि में देवी भक्तों की सेवा में लगे बेचन राम बनमाली लाल स्वतंत्र स्काउट दल/रोवर क्य्रू एवं श्रीमती राजपत्ती देवी गाइड कम्पनी के बच्चों का सेवा कार्य इस बार भी जारी है। मडि़याहूं तहसील क्षेत्र के मेजा-किशुनपुर से संचालित इस सेवा संस्थान के बच्चे इस समय पूर्वांचल शक्तिपीठ मां शीतला चैकियां धाम एवं सिद्धपीठ मैहर माता मंदिर परमानतपुर में अपनी सेवा दे रहे हैं।
    इस संदर्भ में ग्रुप संरक्षक शरद पटेल ने बताया कि उक्त सेवा कार्य 24 बच्चों द्वारा 3 पालियों में सुबह से लेकर देर शाम तक किया जा रहा है। पिछले 25 सितम्बर से मैहर मंदिर में लगे बच्चों के बारे में उन्होंने बताया कि 1 व 2 अक्टूबर को चैकियां धाम मंदिर में सेवा कार्य होगा। संतोष मौर्य व शिवम् प्रजापति के नेतृत्व में बनी टोली में कमलेश, रमेश, दिनकर, अजय, सचिन, अमृता, प्रियंका, पूजा, प्रीति आदि बच्चे सेवा कार्य कर रहे हैं।
    इसी क्रम में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त वाराणसी मण्डल रविन्दर कौर सोखी ने आज दोनों शक्तिपीठों में किये जा रहे सेवा कार्य का जायजा लिया जहां उन्होंने बच्चों के सेवा कार्य की सराहना करते हुये कहा कि जनपद में 154 सरकारी सहायताप्राप्त इण्टर कालेज, लगभग 3 सौ मान्यताप्राप्त हाईस्कूल व इण्टर कालेज हैं किन्तु सेवा कार्य करने के लिये एक स्वतंत्र संस्था है।
    इस दौरान ग्रुप संरक्षक शरद पटेल ने बताया कि भीड़ को देखते हुये उनकी टोली द्वारा सेवा कार्य किया जा रहा है। सेवा कार्य करने वाले बच्चों को गांधी जयंती पर सम्मान पत्र व प्रसाद देकर विदाई किया जायेगा। इस मौके पर संजीव कुमार, सतीश, शिवम्, मु. फैसल, अमित, अजय कुमार, कमलेश, दिनकर, सचिन, संतोष्ज्ञ, संदीप, प्रियंका मौजूद रहे।

Related

खबरें 307365735263657266

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item