त्योहार मे नही कटेगी बिजली
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_3.html
जौनपुर। जनपद जौनपुर में दशहरा एवं भरत मिलाप के पर्व पर विद्युत आपूर्ति हेतु जिलाधिकारी सुहास एल0वाई ने दोनो एम0 डी0 उ0 प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 लखनऊ एवं पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लि0 वाराणसी से वार्ता कर उक्त त्योहार मे विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से दिये जाने की अपेक्षा किया । उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि जौनपुर शहर मे 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 14 तक सायं 6.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक 132 के0वी0ए0 उप केन्द्र जौनपुर के सभी टाउन फीडर से तथा शाहगंज मुख्यालय पर 2 से 5 अक्टूबर 2014 तक सायं 6.00 से सुबह 6,00 बजे तक 33 के0वी0ए0 शाहगंज फीडर एवं 33 के0वी0ए0 टाउन फीडर द्वारा तहसील केराकत मुख्यालय पर दिनांक 3/4 अक्टूबर 14 को शाम 6.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक 132 के0वी0ए0 उप केन्द्र केराकत 33 के0वी0ए0 टाउन फीडर तहसील मडि़याहॅं मुख्यालय पर 3 से 5 अक्टूबर 2014 तक शाम 6.00 से अगले दिन प्रातः 6.00 बजे तक 132 के0वी0ए0 उप केन्द्र मडियाहॅं 33 के0वी0ए0 मडि़याहॅं फीडर तथा तहसील मछलीशहर मुख्यालय पर 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक सायं 6.00 बजे से अगले दिन प्रातः 6.00 बजे तक 132 के0वी0ए0 उपकेन्द्र मछलीशहर 33 के0वी0ए0 मछलीशहर फीडर तहसील बदलापुर मुख्यालय पर 3 व 4 अक्टूबर 2014 को सायं 6.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक 132 के0वी0ए0 उपकेन््रद बदलापुर 33 के0वी0ए0 बदलापुर फीडर द्वारा विद्युत आपूर्ति बिना कटौती जारी रखा जायेगा ।