जौनपुर में ट्रेन इनोवा कार से टकरायी तीन घायल

जौनपुर: वाराणसी-लखनऊ रेल प्रखंड पर नगर के समीप कन्हईपुर मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ने इनोवा कार को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे के चलते ट्रेन का काउच कैचर खराब हो गया। इस वजह से ट्रेन दो घंटे तक मौके पर ही खड़ी रही।
लखनऊ से वाराणसी जा रही हावड़ा अमृतसर ट्रेन गुरुवार की सायंकाल 5.37 बजे सिटी स्टेशन से आगे बढ़ी। लगभग 4 मिनट बाद कन्हईपुर रेलवे क्रासिंग पर पहुंची तभी ट्रैक पार कर रही इनोवा के पिछले हिस्से में धक्का लग गया, जिससे वह खांई में पलट गई। उसमें सवार मछलीशहर क्षेत्र के थलोई निवासी अवधेश तिवारी, सतीश तिवारी व कृष्ण कुमार तिवारी जख्मी हो गए। हादसा होते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ तीनों को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
उधर ट्रेन के इंजन का काउच कैचर टूट गया। इस वजह से ट्रेन करीब दो घंटे तक वहीं खड़ी रही। इस संबंध में गार्ड आरएम दूबे ने बताया कि काउच कैचर काटा जाएगा या फिर दूसरा इंजन चाहिए, इसके लिए लगातार अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। हादसे की जानकारी होते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

Related

खबरें 2348944250229991496

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item