रेलवे स्टेशनों पर दिखा स्वच्छ भारत का संकल्प
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_26.html
भदोही। (गोपीगंज )गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत स्वच्छता मिशन का असर जिले के रेलवे स्टेशनों पर दिखा। गुरुवार को भदोही, ज्ञानपुर रोड व सुरियावां पर लोगों ने झाडू लगाकर इस अभियान में अपनी सहभागिता निभायी। गोपीगंज के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर डीएमई वीपी सिंह ने खुद झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुवात किया। उन्होंने कहां कि हर रोज तीन घंटे सफाई कीजिए। इसके लिए उन्होंने संकल्प भी दिलाया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अशोक वर्मा और रेलवे के कर्मचारी बंसत लाल, बाबा रामसिंह, आदेश पाल, सुभाषचंद्र, शिव सागर, पप्पू व मो. इरशाद मौजूद थे। इसके अलावा वाराणसी-लखनऊ रुट पर स्थित सुरियावां रेलवे स्टेशन पर भी साफ सफाई की गयी। यहां स्वयं सेवको और छात्रों ने इस अभियान की शुरुवात की। अब देखना यह होगा कि यह अभियान हर रोज का होगा या फिर कागजी।