जौनपुर जीनियस की परीक्षा में शामिल हुये डेढ़ हजार प्रतिभागी
https://www.shirazehind.com/2014/10/blog-post_22.html
जौनपुर। नगर के एक विद्यालय में गुरूवार को जौनपुर जीनियस की परीक्षा का आयोजन हुआ जहां हाईस्कूल से लेकर स्नातक तक के कुल 1565 छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया। साइबर इन्स्टीच्यूट आफ कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी द्वारा आयोजित जौनपुर जीनियस की सामान्य अध्ययन की प्रतियोगिता परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों से छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया जहां दो वर्गों में परीक्षा आयोजित हुई। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के लिये जूनियर वर्ग तथा स्नातक व परास्नातक के लिये सीनियर वर्ग रखा गया। इस दौरान बताया कि परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को आगामी 11 अक्टूबर को एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राजीव पाठक ने किया। इस अवसर पर निदेशक विनोद गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, आशीष गुप्ता, दानिश, विकास, जिया हसन, वेद तिवारी, मंगल चैहान, अयोध्या, रोहित कन्नौजिया सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।