राजनाथ ने लगाई झाड़ू, स्वच्छ भारत अभियान शुरू


 लखनऊ। एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत की तो वहीं उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने राजधानी में नार्दर्न रेलवे के लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर- एक पर झाड़ू लगाकर इस अभियान की शुरुआत की।
 राजनाथ सिंह ने गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता मिशन की शुरुआत की। इसके बाद लोगों से रूबरू होते हुए उन्होंने चारबाग पर मौजूद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता है वहीं स्वास्थ्य है और वहीं ईश्वर का वास है। इसलिए अपने आसपास घर या दफ्तर जहां भी गंदगी दिखे उसे साफ करने का प्रयत्न करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतवासी पृथ्वी और नदियों को मां मानते हैं, पहाड़ों की पूजा करते हैं। 
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ही वह देश है जहां सर्प की भी पूजा होती है। तो ऐसे में इनका ख्याल रखने की जिम्मेदार सभी भारतीयों की है। उन्होंने कहा कि पहले दुनिया हमारा मजाक उड़ाती थी कि हम सर्पों, नदियों, पहाड़ों और पशुओं की पूजा करते हैं। पूरी दुनिया हमें इस कारण आदिवासी सभ्यता का कहते रहे हैं। लेकिन, जब से कोपेनहेगन और रिओ समिट हुआ है लोगों को भारतीय संस्कृति समझ में आ गई है। आज पूरी दुनिया पर्यावरण की पूजा कर उसे बचाने का संकल्प ले रही हैं। 
राजनाथ ने इसके बाद चारबाग पर मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर सभी शपथ लें कि 2019 में गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता के चरणों में स्वच्छ भारत अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी लालकिले पर और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य अपने क्षेत्र में इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।

Related

खबरें 2980376868016230409

एक टिप्पणी भेजें

  1. आप लोगो की सफाई मीडिया तक और फेसबुक फोटो तक सीमित है इसके पहले आप लोगो का ध्यान किधर था कुछ भी करना है तो मोदी जी सिखायेंगे जब मोदी जी शू करेंगे तब आप लोग भी शू करेंगे

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item