कामयाबी के बगैर खत्म हुआ कामायनी आंदोलन

दीपावली के बाद फिर बनेगी रणनीति
भदोही। जिले के सुरियावां रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर शुआ आंदोलन बगैर मंजिल के खत्म हो गया। प्रदर्शन स्थल पर भाजपा सांसद वीरेद्र सिंह का इंतजार किया जाता रहा लेकिन वह नहीं पहुंचे। चैथी बार यह आंदोलन बिना किसी ठोस आश्वासन के रोकना पड़ा। आंदोलन के आयोजकों ने खुद इसकी समाप्ति की औपचारिक घोषणा कर दी। इससे जनप्रतियों के व्यवहार से क्षेत्रिय जनता को मायूस होना पड़ा। यह कहने में कोई गुरेज नहीं होगा कि यह प्रदर्शन राजनीति का शिकार हो गया।
वाराणसी से कुर्ला तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस के सुरियावां रेलवे स्टेशन पर ठहराव की लंबे वक्त से मांग चल रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सामाजिक एक्टिविस्ट सुनील उपाध्याय और डा. भगौती प्रसाद गुप्त की नेतृत्व में सुरियावां रेलवे स्टेशन पर तीन बार आमरण अनसन हो चुका है। तीसरी बार जब आंदोलन हुआ था उस दौरान केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। प्रदेश के नेताओं तक यह बात पहुंची थी। लेकिन दुर्भाग्य से इस टेन का ठहराव नहीं हो सका। जिससे जनता को मायूस होना पड़ा। चैथी समाजसेवी बीर शुक्ल और पुराने आंदोलनकारी सुनील उपाघ्याय और डा. भगौती प्रसाद की अगुवाई में सुरियावां रेलवे स्टेशन पर यह आंदोलन शुरु हुआ। इसे कामायनी के ठहराव तक चलना था। लेकिन यह राजनीति का शिकार हो गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भजपा सांसद वीरेंद्र ंिसंह को यहां आना था लेकिन वे नहीं आए। प्रदर्शन स्थल पर यह हवा तैरती रही कि यह कांग्रेस के लोगों से जुड़ा आंदोलन है इसलिए सांसद नहीं आएंगे। आखिर हुआ भी वहीं और सांसद नहीं आए। बाद में स्टेशन मास्टर ने अपनी औपचारिकता निभा कर किसी प्रदर्शन को खत्म कराया। इस दौरान बीआर शुक्ल ने कहा कि दीपावली के बाद पुनः कामायनी के ठहराव के लिए रणनीति बनेगी। आंदोलन को डिस्टिक बार, सुरियावां व्यापार मंडल और नगर अध्यक्ष के साथ क्षेत्रिय जनता का पूरा समर्थन था। आंदोलन स्थन पर किसी भी आशंका को देखते हुए भारी संख्या में रेल प्रशासन की तरफ से आरपीए और सिविल फोर्स की तैनाती की गयी थी। इस दौरान वहां भारी संख्या में लोग मौजूद थे। जिसमें आंदोलन कारियों के अलवा जटाशंटर मौर्य, नगर अध्यक्ष नंदलाल गुप्त, शेषधर गुप्त, मुन्ना दूबे, प्रेम बिहारी, कमलेश उपाघ्याय, रामधनी दूबे, रविशंकर दूबे, रामश्रृंगार पाठक, रामगरीब गुप्ता के अलावां भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related

पुर्वान्चल 4476396286823538182

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item