ट्रक से कुचलकर दो मरे, 9 घायल
https://www.shirazehind.com/2014/10/9.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर): बुधवार की रात करीब 9.30 बजे अनियंत्रित ट्रक
की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए। सूचना
देने के बाद देर से पहुंची एंबुलेंस पर भीड़ ने पथराव भी किया। घायलों में 5
की हालत गंभीर है।
जौनपुर की तरफ से गिट्टी लादकर आजमगढ़ जा रहे ट्रक ने बुधवार की रात लगभग सवा नौ बजे चोरसण्ड में सड़क के किनारे शौच के बाद घर जा रही कमरून्निशा (40) निवासी चोरसण्ड को टक्कर मार दी जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर होने के बाद घबराया ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। तेज रफ्तार होने के कारण ग्रामोदय इण्टर कालेज गौराबादशाहपुर के आगे आते-आते चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से चपेट में हंसा (19), भाना देवी, बॉबी, काजल, सोनी, किशन, वंदना, शकुन्तला, रीमा देवी, हर्ष कुल दस लोग आ गए जिनमे से गौराबादशाहपुर थानान्तर्गत बमैला निवासी हंसा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगो को टक्कर मारने के बाद ट्रक पुराना बस स्टाप के पास पान की गुमटी से टकराकर रूक गया तथा चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंचे सीओ केराकत अशोक कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर ने सभी घायलों को 108 से अस्पताल भेजवाया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद शकुन्तला, रीमा देवी, हर्ष को छोड़ दिया गया तथा भाना, बॉबी, काजल, सोनी, किशन, वंदना को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।
दुर्घटना के बाद किसी ने 108 एंबुलेंस पर घटना की सूचना दी जिस पर एंबुलेंस ने वहा दुर्घटना का शिकार हुई महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया तभी गौराबादशाहपुर में भी घटना हो गई जिसकी वजह से एम्बुलेंस को मौके पर पहुंचने में समय लग गया। जब एंबुलेंस गौराबादशाहपुर में हुई दुर्घटना स्थल पर पहुंची तो देर से आने की वजह से आक्त्रोशित भीड़ ने एंबुलेंस पर पथराव कर दिया जिसकी वजह से उसके शीशे टूट गए तथा कस्बे में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। इस पर मौके पर उपस्थित पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया।
जौनपुर की तरफ से गिट्टी लादकर आजमगढ़ जा रहे ट्रक ने बुधवार की रात लगभग सवा नौ बजे चोरसण्ड में सड़क के किनारे शौच के बाद घर जा रही कमरून्निशा (40) निवासी चोरसण्ड को टक्कर मार दी जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर होने के बाद घबराया ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। तेज रफ्तार होने के कारण ग्रामोदय इण्टर कालेज गौराबादशाहपुर के आगे आते-आते चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से चपेट में हंसा (19), भाना देवी, बॉबी, काजल, सोनी, किशन, वंदना, शकुन्तला, रीमा देवी, हर्ष कुल दस लोग आ गए जिनमे से गौराबादशाहपुर थानान्तर्गत बमैला निवासी हंसा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगो को टक्कर मारने के बाद ट्रक पुराना बस स्टाप के पास पान की गुमटी से टकराकर रूक गया तथा चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंचे सीओ केराकत अशोक कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर ने सभी घायलों को 108 से अस्पताल भेजवाया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद शकुन्तला, रीमा देवी, हर्ष को छोड़ दिया गया तथा भाना, बॉबी, काजल, सोनी, किशन, वंदना को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।
दुर्घटना के बाद किसी ने 108 एंबुलेंस पर घटना की सूचना दी जिस पर एंबुलेंस ने वहा दुर्घटना का शिकार हुई महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया तभी गौराबादशाहपुर में भी घटना हो गई जिसकी वजह से एम्बुलेंस को मौके पर पहुंचने में समय लग गया। जब एंबुलेंस गौराबादशाहपुर में हुई दुर्घटना स्थल पर पहुंची तो देर से आने की वजह से आक्त्रोशित भीड़ ने एंबुलेंस पर पथराव कर दिया जिसकी वजह से उसके शीशे टूट गए तथा कस्बे में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। इस पर मौके पर उपस्थित पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया।