5 अक्टूबर से बटेगा खाद्यान :डीएम
https://www.shirazehind.com/2014/10/5.html
जौनपुर।जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जिले में माह अक्टूबर 2014 में अतिरिक्त बी0 पी0 एल0 चावल 2452.065 एम0 टी0 का उठान सितम्बर माह में हुआ है जिसका वितरण 05-10-2014 से पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में समस्त कोटेदारो के द्वारा गरीबतम ए0पी0एल0 परिवारो में पूर्व सूची के अनुसार प्रति कार्ड 15 किग्रा0 चावल बी0पी0एल0 दर पर वितरण करेगें। ए0पी0एल0 राशन कार्ड धारको को ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में प्रति ए0पी0एल पर 10 किग्रा0 गेहूॅ प्रथम आवत प्रथम पावत के दर से अक्टूबर में वितरण होगा। बी0पी0एल0 व अन्त्योदय अन्न योजना का खाद्यान्न एवं नियमित/अतिरिक्त चीनी का भी वितरण 05 तारीख से भी किया जायेगा। समस्त कोटेदारो को निर्देशित किया जाता है कि रोस्टर के अनुसार पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में 05 अक्टूबर से मासान्ंत तक किया जायेगा। किसी प्रकार कि शिकायत मिलने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। सभी कार्ड धारको को निर्देशित किया जाता है कि अपने राशन की दुकान से राशन प्राप्त करले।