शाहगंज विवाद मामले में 18 नामजद 150 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 जौनपुर । शाहगंज कस्बे में रामलीला मैदान से अवैध कब्जा हटाने को लेकर हुए विवाद और बवाल के मामले में पुलिस ने 18 नामजद और करीब डेढ़ सौ अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चलान न्यायालय भेज दिया है।
मालूम हो कि बुध्दवार को रामलीला मैदान पर अवैध कब्जा हटाने के लिए एसडीएम भारी पुलिस फोर्स के साथ गये हुए थे। मौके पर मौजूद भारी  संख्या में महिलाएं पुरूष और युवको ने कब्जा हटाने का विरोध करते हुए पत्थरबाजी किया था। इस वारदात में तहसीलदार पीएसी की गाडि़यो  के शीशे चकनाचूर हो गया था और कई मोटर साईकिल छतिग्रस्त हो गयी थी। बाद में मौके पर पहुंचे डीएम एसपी व अन्य आलाधिकारियों ने किसी तरह से हालात पर काबू पाया था।
पुलिस इस मामले पर कार्यवाही करते हुए 18 लोगो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है और 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। एक आरोपी ठकठौलिया गांव के निवासी राहुल यादव को गिरफ्तार चलान भेज दिया है।

Related

खबरें 2184325436150864086

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item