पुलिस वर्दीधारी बदमाशों ने युवक को लूटा

जफराबाद। अभी तक छिनैती की घटना में नकाबपोश अपराधी के शामिल होने बात आम रहती थी परन्तु सोमवार की देर रात्रि दो पुलिस वर्दीधारियों लिफ्ट देने के बाद एक युवक को बाइक पर बैठाकर बाबूपुर पीलीकोठी के पास पहुॅचकर युवक पुलिसिया रूआब में डांट डपट कर उसे लूट लिया। घटना की जानकारी निसार द्वारा लाइन बाजार पुलिस को दे दी गयी है।
    जानकारी के अनुसार जफराबाद कस्बे का निसार अहमद सोमवार को देर रात्रि आजमगढ़ से बस द्वारा जोगियापुर स्थित पुल से उतरकर वाहन के अभाव में पैदल ही जफराबाद चला रहा था। बताया जाता है कि रात्रि में लगभग दो बजे कलेक्ट्रेट स्थित एक्सीस बैंक के पास पीछे से आ रहे बाईक सवार से जब निसार ने लिफ्ट मांगने का इशारा किया तो बाईक सवार ने अपनी बाइक रोक दी। निसार की पूरी बात सुनने के बाद बाइक पर सवार दो वर्दीधारियों ने उसे जफराबाद तक पहुॅचाने की बात कहते हुए अपनी बाइक पर बैठा लिया। निसार के अनुसार उक्त वर्दीधारी बाइक सवार पीलीकोठी बाबूपुर के पास स्थित रेलवे क्रासिंग के पास पहुॅचकर बाइक रोक दी और पुलिसिया रूआब डांट डपट कर 2400 रूपये की छिनैती कर मुझे भगा दिया। घटना की जानकारी निसार द्वारा मंगलवार को सुबह लाइन बाजार थानाध्यक्ष को दी गयी।

Related

खबरें 6900847180704629498

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item