पुलिस वर्दीधारी बदमाशों ने युवक को लूटा
https://www.shirazehind.com/2014/09/blog-post_859.html

जानकारी के अनुसार जफराबाद कस्बे का निसार अहमद सोमवार को देर रात्रि आजमगढ़ से बस द्वारा जोगियापुर स्थित पुल से उतरकर वाहन के अभाव में पैदल ही जफराबाद चला रहा था। बताया जाता है कि रात्रि में लगभग दो बजे कलेक्ट्रेट स्थित एक्सीस बैंक के पास पीछे से आ रहे बाईक सवार से जब निसार ने लिफ्ट मांगने का इशारा किया तो बाईक सवार ने अपनी बाइक रोक दी। निसार की पूरी बात सुनने के बाद बाइक पर सवार दो वर्दीधारियों ने उसे जफराबाद तक पहुॅचाने की बात कहते हुए अपनी बाइक पर बैठा लिया। निसार के अनुसार उक्त वर्दीधारी बाइक सवार पीलीकोठी बाबूपुर के पास स्थित रेलवे क्रासिंग के पास पहुॅचकर बाइक रोक दी और पुलिसिया रूआब डांट डपट कर 2400 रूपये की छिनैती कर मुझे भगा दिया। घटना की जानकारी निसार द्वारा मंगलवार को सुबह लाइन बाजार थानाध्यक्ष को दी गयी।