वित्तअधिकारी को घेर छीनी वाहन की चाबी
https://www.shirazehind.com/2014/09/blog-post_802.html
जौनपुर। जीपीएस लागू करने की मांग को लेकर वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल
विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने मंगलवार को वित्त अधिकारी का घेराव किया।
उनके सरकारी वाहन की चाबी को चालक से छीन लिया।
इसके पूर्व सोमवार को भी कर्मचारियों ने वित्त अधिकारी अमरचंद का घेराव कर हंगामा किया था। देर शाम विश्वविद्यालय के कुलपति के आश्वासन पर मान गए थे लेकिन मंगलवार को भविष्य निधि को लागू करने की मांग को लेकर कर्मियों ने पुन: घेराव व हंगामा किया।
शासन ने 115 कर्मियों को पिछले पखवारे विनियमितिकरण करने का आदेश के बाद कर्मियों ने वर्ष 1991 के शासनादेश का हवाला देते हुए जीपीएफ व्यवस्था लागू कराने की मांग की। विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी विनियमितिकरण के नए आदेश का हवाला देकर इसे टालने का कार्य कर रहे है। जिस कारण विश्वविद्यालय कर्मियों में रोष व्याप्त है।
इसके पूर्व सोमवार को भी कर्मचारियों ने वित्त अधिकारी अमरचंद का घेराव कर हंगामा किया था। देर शाम विश्वविद्यालय के कुलपति के आश्वासन पर मान गए थे लेकिन मंगलवार को भविष्य निधि को लागू करने की मांग को लेकर कर्मियों ने पुन: घेराव व हंगामा किया।
शासन ने 115 कर्मियों को पिछले पखवारे विनियमितिकरण करने का आदेश के बाद कर्मियों ने वर्ष 1991 के शासनादेश का हवाला देते हुए जीपीएफ व्यवस्था लागू कराने की मांग की। विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी विनियमितिकरण के नए आदेश का हवाला देकर इसे टालने का कार्य कर रहे है। जिस कारण विश्वविद्यालय कर्मियों में रोष व्याप्त है।