प्रदर्शनी में हुई चाकूबाजी एक हालत गम्भीर वाराणसी रेफर , आरोपी गिरफ्तार

  जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में चल रही प्रदर्शनी में शुक्रवार की देर रात पुलिस की लापरवाही के कारण चार बदमाशो ने झूला के एक संचालक को   को लाठी डण्डे और चाकु मारकर बुरी तरह जख्मी हो गया है। उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे वाराणसी भेज गया है। इधर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अपनी गर्दन बचाने के लिए पूरा मामला प्रर्दशनी के बाहर रोडवेज पर दिखा रहा है। क्यों कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को बखूबी पता है कि यदि लिखा पढ़ी में प्रर्दशन के अंदर दिखाया गया तो इस प्रर्दशनी को चलाने के अनुमति देने वाले सभी अधिकारियों की गर्दन फसनी तय है। फिलहाल पुलिस ने चारो आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है। 
  पुलिस ऑफिस से मेल के अनुसार राजेश कुमार पुत्र राजकुमार निवासी कानपुर शहर जो जनपद जौनपुर के बीआरपी इण्टर कालेज मैदान में चल रही ड्रीम लैण्ड फेयर प्रदर्शनी के मैनेजर कि तहरीर पर रात्रि 09.30 बजे कि मेरे कर्मचारी मथुरा पुत्र बलेश्वर निवासी ईदगाह थाना कर्नलगंज जनपद कानपुर नगर से प्रदर्शनी में नाव के झूले पर बिना टिकट बैठने के लिए चार पांच लोगो से विवाद हो गया था, जिसके उपरान्त मथुरा रोडवेज तिराहे के पास कुछ सामान लेने गया तो प्रदर्शनी में हुए विवाद को लेकर चार पांच व्यक्तियांे ने चाकू एवं डण्डें से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, गम्भीर घाव होने के कारण डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जिसकी तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय में मु0अ0सं0 1008/14, धारा 307 भादवि अन्र्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 06.09.2014 को पुलिस द्वारा घटना में शामिल पांचो आरोपियों जिनके नाम क्रमश: 1-सूरज, 2-गौरव, 3-सुजीत, 4-राघवेन्द्र, 5-सिकन्दर को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा घटना में प्रयुक्त चाकू व लाठी डण्डा बरामद कर लिया गया है। थाना स्थानीय पर इन सभी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर इन्हें सम्बन्धित न्यायालय हेतु भेजा जायेगा। 

Related

खबरें 1175080210693076905

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item