गोरखपुर सपा सम्मेलन में मारपीट और कुर्सिया चलीं

 गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के महानगर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में आज दोपहर करीब डेढ बजे दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। हंगामा की शुरुआत उस समय हुई जब महनगर सपा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी बोलने के लिए खडे हुए। जैसे ही उन्होंने माइक संभाला गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री आजम खा के खासमखास जफर अमीन डक्कू के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उनका आरोप था कि महानगर अध्यक्ष ने जानबूझकर उनके नेता डक्कू को सममेलन में आमंत्रित नहीं किया और न ही स्थानीय बुनकर नेताओं को ही बुलाया। त्रिपाठी अभी समझा ही रहे थे कि नारेबाजी करने वालों ने उन्हें लक्ष्य कर मंच पर कुर्सिया फेंकनी शुरू कर दी। मंच पर बैठे कई नेताओं पर कुर्सिया गिरीं, जिसके बाद माहौल एकाएक बिगड गया। महानगर अध्यक्ष के समर्थक भी उठ खडे हुए और हंगामा करने वालों को पकडकर पीटने लगे। एक कार्यकर्ता को गंभीर रूप से चोटें आईं। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। मारपीट और हंगामा करते कार्यकर्ताओं को बडी मुश्किल से पुलिस ने शात कराया। बाद में डक्कू के समर्थकों ने सम्?मेलन स्?थल से बाहर निकलकर जाम लगा दिया। वे महानगर अध्यक्ष एवं उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की माग कर रहे थे। लगभग दो घटे बाद पुलिस ने जाम खत्म कराया। बाद में पुलिस की कडी सुरक्षा के बीच सम्मेलन संपन्न कराया गया।

Related

पुर्वान्चल 1883227403566987415

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item