बीयर की बोतल में मिला प्लास्टिक का टुकड़ा , ग्राहक ने कम्पनी को भेजा नोटिस
https://www.shirazehind.com/2014/09/blog-post_453.html
जौनपुर जिले में बीयर के एक ग्राहक को बोतल में प्लास्टिक का टुकड़ा मिलने
के कारण बीयर के शौकिनों में हड़कंप मच गया है। उधर पीडि़त ग्राहक नें उस
मामले की कानूनी नोटिस बीयर कम्पनी के मालिक को भेजा है। जौनपुर
जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के निवासी ने चार सितम्बर को
जलालपुर बाजार में स्थित बीयर की दुकान से चार बोतल किंगफिशर ब्राण्ड की
बीयर खरीदा था। तीन बोतल बियर वह पी गया। जब चैथा बोतल पीने के उसने उठाया
तो उसके भीतर कुछ तैयरता हुआ दिखाई दिया। उसने फौरने पास में बैठे एक अन्य
युवक को दिखाई तो उसने भी कुछ दिखाई पड़ा। वह तुरन्त बीयर शाप जाकर उस बोतल
को वापस करने को कहा तो सेल्स मैन वापस नही किया तब उसने रसीद की मांग
किया उसने रसीद भी नही साथ ही कहा कि यह कम्पनी का फाल्ट है वही जाकर समझों
इन सब घटनाओं सें बीयर उपभोक्ता नें इससे अपनी जान का खतरा बताते हुए आज
दीवानी न्यायालय जाकर अपने अधिवक्ता के माध्यम से बीयर कम्पनी के मालिक को
लिगल नोटिस भेजा है।