बीयर की बोतल में मिला प्लास्टिक का टुकड़ा , ग्राहक ने कम्पनी को भेजा नोटिस

 जौनपुर जिले में बीयर के एक ग्राहक को बोतल में प्लास्टिक का टुकड़ा मिलने के कारण बीयर के शौकिनों में हड़कंप मच गया है। उधर पीडि़त ग्राहक नें उस मामले की कानूनी नोटिस बीयर कम्पनी के मालिक को भेजा है। जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के निवासी ने चार सितम्बर को जलालपुर बाजार में स्थित बीयर की दुकान से चार बोतल किंगफिशर ब्राण्ड की बीयर खरीदा था। तीन बोतल बियर वह पी गया। जब चैथा बोतल पीने के उसने उठाया तो उसके भीतर कुछ तैयरता हुआ दिखाई दिया। उसने फौरने पास में बैठे एक अन्य युवक को दिखाई तो उसने भी कुछ दिखाई पड़ा। वह तुरन्त बीयर शाप जाकर उस बोतल को वापस करने को कहा तो सेल्स मैन वापस नही किया तब उसने रसीद की मांग किया उसने रसीद भी नही साथ ही कहा कि यह कम्पनी का फाल्ट है वही जाकर समझों इन सब घटनाओं सें बीयर उपभोक्ता नें इससे अपनी जान का खतरा बताते हुए आज दीवानी न्यायालय जाकर अपने अधिवक्ता के माध्यम से बीयर कम्पनी के मालिक को लिगल नोटिस भेजा है। 

Related

खबरें 9009655551056370545

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item