पोखरे में डूबने से मासूम की गयी जान
https://www.shirazehind.com/2014/09/blog-post_387.html
खेतासराय(जौनपुर)।क्षेत्र के सीधा गाँव ननिहाल आये एक मासूम की बीती रात
पोखरे में डूबने से मौत हो गयी।देर रात्रि उसका शव पोखरे उतराया मिला।
मासूम की दर्द भरी मौत परिजनों में कोहराम मच गया।
शाहगंज क्षेत्र के पट्टी चकेसर गांव निवासी अजय विश्वकर्मा की पत्नी अपने डेढ़ वर्ष के पुत्र लकी को लेकर दो सप्ताह पूर्व सीधा गांव शंकर विश्वकर्मा के घर मायके आयी थी। सोमवार को सायं लकी खेलते समय घर के पास स्थित पोखरे पर चला गया। लेकिन परिवार के किसी को मालूम नहीं चल पाया। जब लकी घर में कहीं नजर नहीं आया तो लोग उसकी तलाश करने लगे। काफी तलाश के बाद भी लकी का कहीं अता-पता नहीं चल पाया। अर्द्ध रात्रि के करीब इस मासूम का शव पानी से भरे पोखरे में उतराया मिला। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार खर दिया।
शाहगंज क्षेत्र के पट्टी चकेसर गांव निवासी अजय विश्वकर्मा की पत्नी अपने डेढ़ वर्ष के पुत्र लकी को लेकर दो सप्ताह पूर्व सीधा गांव शंकर विश्वकर्मा के घर मायके आयी थी। सोमवार को सायं लकी खेलते समय घर के पास स्थित पोखरे पर चला गया। लेकिन परिवार के किसी को मालूम नहीं चल पाया। जब लकी घर में कहीं नजर नहीं आया तो लोग उसकी तलाश करने लगे। काफी तलाश के बाद भी लकी का कहीं अता-पता नहीं चल पाया। अर्द्ध रात्रि के करीब इस मासूम का शव पानी से भरे पोखरे में उतराया मिला। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार खर दिया।