रामबाबू बने गूजरताल मत्स्यजीवी समिति के सभापति
https://www.shirazehind.com/2014/09/blog-post_270.html

इसके अलावा साहबलाल,पारस बिन्द को प्रतिनिधि और कैलाश बिन्द, रामप्रताप, तिलकधारी, अमरावती, रामधनी, वंशराजी, रामसरन सदस्य चुने गए।चुनाव अधिकारी एडीओ पंचायत अभयराज यादव रहे। चुनाव सम्पन्न कराने में समिति के सचिव रमेश बिन्द का विशेष योगदान रहा।