ओवरटेक के चक्कर में ट्रक पलटी, आवागमन बाधित

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां (निकट पोस्टमार्टम हाउस) के पास मंगलवार को तड़के मोटरसाइकिल सवार द्वारा किये गये ओवरटेक से बचने के चक्कर में ट्रक पलट गयी जिसके चलते वहां भगदड़ मच गयी। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ से मिर्जापुर के लिये चली ट्रक नम्बर यूपी 63 एच-9617 उक्त स्थान पर पहुंची कि तभी एक मोटरसाइकिल सवार ओवरटेक कर गया। उसी को बचाने के चक्कर में चालक अवधेश कुमार संतुलन खो बैठा जिसके चलते ट्रक असंतुलित होकर वहीं सड़क पर पलट गयी। इस हादसे में चालक व खलासी घायल होने से बच गये लेकिन अफरा-तफरी अवश्य मच गयी। प्रातः साढ़े 4 बजे हुई घटना के बाद साढ़े 8 बजे तक पलटी ट्रक नहीं हटायी गयी थी जिसके चलते सड़क वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। बाद में क्रेन बुलवाकर किसी तरह सड़क से ट्रक को हटवाया गया जिसके चलते आवागमन शुरू हो सका।

Related

खबरें 2145882917044156061

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item