धूमधाम से निकाली हनुमान जी की शोभायात्रा
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_99.html?m=0
जौनपुर: श्री मेंहदीपुर बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में मंगलवार को
श्री बाला जी सरकार हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा नखास स्थित नवदुर्गा शिव
मंदिर से निकाली गई। जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए झांकी चौरा माता
मंदिर ओलंदगंज पहुंची।
शोभायात्रा का शुभारंभ समिति के संस्थापक संदीप मोदनवाल द्वारा नारियल फोड़ कर व पूजन-आरती करके किया गया। संरक्षक शंभूनाथ गुप्ता, सुशील वर्मा एडवोकेट, प्रेमचंद्र मोदनवाल, आत्मा सेठ द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा में हाथी-घोड़ा, बैण्डबाजा, आकर्षक झांकी के कारण भव्य हनुमान जी की पालकी व प्रतिमूर्ति आकर्षण का केंद्र रही। सैकड़ों की संख्या में केसरिया झंडा हाथों में लेकर जयकारा लगाते हुए नर-नारी चल रहे थे।
शोभायात्रा में हेमंत श्रीवास्तव, संजय मोदनवाल, त्रिलोकी मोदनवाल, मल्लू गुप्ता, मनीष चौरसिया का सहयोग सराहनीय रहा।
शोभायात्रा का शुभारंभ समिति के संस्थापक संदीप मोदनवाल द्वारा नारियल फोड़ कर व पूजन-आरती करके किया गया। संरक्षक शंभूनाथ गुप्ता, सुशील वर्मा एडवोकेट, प्रेमचंद्र मोदनवाल, आत्मा सेठ द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा में हाथी-घोड़ा, बैण्डबाजा, आकर्षक झांकी के कारण भव्य हनुमान जी की पालकी व प्रतिमूर्ति आकर्षण का केंद्र रही। सैकड़ों की संख्या में केसरिया झंडा हाथों में लेकर जयकारा लगाते हुए नर-नारी चल रहे थे।
शोभायात्रा में हेमंत श्रीवास्तव, संजय मोदनवाल, त्रिलोकी मोदनवाल, मल्लू गुप्ता, मनीष चौरसिया का सहयोग सराहनीय रहा।