बाबा अमरनाथ बर्फानी भण्डारे में लायंस क्लब ‘पवन’ ने किया सेवा कार्य
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_98.html
जौनपुर। सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था लायंस क्लब ‘पवन’ द्वारा नगर के सुतहट्टी बाजार में बीती रात बाबा अमरनाथ बर्फानी द्वारा आयोजित भण्डारे में सेवा कार्य किया गया। संस्था का यह सेवा कार्य वहां आये लोगों में जल वितरण करके किया गया जिसका सैकड़ों ने लाभ उठाया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि क्लब सदैव सेवा कार्य करती रहेगी तथा बीच-बीच में ऐसा कार्य करेगी जो समाज के लिये एक संदेश बने। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ला. पवन जायसवाल के अलावा सचिव दिनेश जायसवाल, सुरेन्द्र प्रधान, ज्ञान सिंह, अजीत जायसवाल, विजय मौर्य, पिण्टू साहू, बच्चा जायसवाल, विधान चन्द्र जायसवाल, अशोक अग्रहरि, राजेन्द्र सिंह सहित क्लब के तमाम पदाधिकारियांे व सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही। अन्त में ला. पवन जायसवाल ने समस्त सहयोगियों के प्रति आभार जताया।