विभागीय लोग ही चकबंदी विभाग के उद्देश्य पर फेर रहे पानी
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_97.html?m=0
जौनपुर। जिले के विकास खण्ड सिरकोनी के हूसेपुर गांव में इस समय चकबंदी का कार्य हो रहा है जिसके मद्देनजर नायब द्वारा गांव सहित आस-पास के गांवों का निरीक्षण किया जा रहा है। ऐसे में किसानों को मानक के अनुसार संतुष्ट करते हुये नाली, चकरोड, खेत, खलिहान, खेलकूद के जगह, होली दहन का स्थान आदि छोड़कर रेखांकित कर दिया गया है लेकिन चकबंदी विभाग के ही सीओ द्वारा सब काट करके अपने हिसाब से कर दिया गया जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। देखा जा रहा है कि कोई चकरोड, खेत, खलिहान आदि नहीं छोड़ा गया है। यहां तक कि पुराना चकरोड जिसके नीचे पानी के लिये पाइन डाली गयी थी, को भी गायब कर दिया गया। इतना ही नहीं, सदियों से होलिका दहन के लिये जगह भी नहीं छोड़ा गया है। वहीं दूसरी ओर यह भी देखा जा रहा है कि शादी-विवाह या खेत-खलिहान की जगह को कुछ लोगों को व्यक्तिगत रूप से फायदा पहुंचाने हेतु ऐसा किया गया है जिसमें जेब गरम होने की बात आ रही है।