गोमती नदी में बह रही वृद्ध महिला को नाविक ने बचाया
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_962.html
जफराबाद (जौनपुर)। गोमती नदी में बह रही एक वृद्ध महिला को नाविक ने मानवता दिखाते हुए बचा लिया है परन्तु उक्त वृद्धा अपने नाम के अतिरिक्त कुछ भी बताने से कतरा रही है। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग पौने दस बजे कलन्दरपुर सुल्तानपुर निवासी अभयराज उर्फ बखेड़ू गौड़ अपने साथियों के साथ नाव लेकर गोमती नदी में मछली मार रहा था तभी उसे एक नदी में बहती हुई एक वृद्ध महिला दिखाई पड़ी। बखेड़ू के अनुसार वृद्ध महिला के हाथ पांव हिल रहे थे जिससे उसे यह समझने में देरी नहीं हुई कि महिला जिन्दा है। बखेड़ू ने तुरन्त नाव द्वारा उक्त वृद्ध महिला को मरने से बचा लिया और उसे अपने भाई सुबास के घर लाया जहां अब महिला की स्थिति घतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुॅचे पत्रकारों ने जब वृद्धा से नदी में गिरने के संबंध में जानकारी चाही गयी तो उसने बताया कि मेरा नाम जड़ावती है और मैं सद्भावना पुल के पास स्थित केरारबीर मंदिर के पास भिक्षाटन कर अपना पेट पालती हॅू और वहीं पर रात्रि में निवास करती हॅू। मैं सुबह शौच के लिए नदी की तरफ गयी थी और पानी छूते समय अचानक पैर फिसलने से मैं नदी मे ंचली गयी और बहते-बहते यहां आ गयी। वृद्धा से जब उसके परिवार के विषय में पूछताछ की गयी तो उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया और कहा कि मैं सबकुछ भूल चुकी है। फिलहाल घटना की सूचना जफराबाद पुलिस को दे दी गयी है।