तहसील दिवस में कमिशनर ने ली अधिकारियो की क्लास

 जौनपुर। आयुक्त वाराणसी मण्डल राजेन्द्र मोहन श्रीवास्तव तहसील दिवस सदर में पहुंचकर शिकायती अनिस्तारित प्रार्थना पत्रों की समीक्षा किया तथा मौके पर उपस्थित अधि0अभियंता जलनिगम को हैण्डपम्प रीबोर एवं जहां हैण्डपम्प की वास्तविक आवश्यकता है उसे ग्रामसभा ब्लाक से समन्वय स्थापित कर नया लगाये जाने का निर्देश दिया। खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला से सूचना का अधिकार के अन्तर्गत समय से सूचना न दिये जाने के संबंध में नाराजगी व्यक्त किया। इसी प्रकार पी.डी. एस.एन.चैधरी को इंदिरा आवास के शिकायती प्रार्थना पत्र पर तत्काल जाॅच कराकर आवास की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। जमीन विवाद के शिकायती प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष बक्शा एवं सरायख्वाजा को निर्देश दिया कि तत्काल मौके पर जाकर विवाद को सुलझाएं। इसी प्रकार विद्युत, जलनिगम, समाज कल्याण, लो0नि0वि0 के शिकायती प्रार्थना पत्रों पर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में 92 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 7 निस्तारित किये गये। इस अवसर पर डी0आईजी0 एस0के0भगत, अधीक्षण अभियंता जलनिगम अशोक कुमार श्रीवास्तव, ए0डी0एम0 राधेश्याम,उप जिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी नगर सर्वजीत शाही, सी0ओ0 सदर अल्का भटनागर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

खबरें 1765989048218499409

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item