डीएम ने कार्यदायी संस्था की उपस्थिति की समीक्षा बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  सभागार में जनपद में संचालित बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हाट कुक्ड फूड की आपूर्ति से सम्बन्धित कार्यदायी संस्था की उपस्थिति में समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन, केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति कम है, वहां उपस्थिति बढ़ायी जाय। उन आंगनबाड़ी केन्द्रों का चिन्हीकरण करें जो कम खुलते हैं या नहीं खुलते हैं। ऐसे कार्यकत्रितों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जानी चाहिये। हाट कुक्ड के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि मेरे निरीक्षण के दौरान एनजीओ द्वारा आपूर्ति खाने की मात्रा कम व गुणवत्ता ठीक नहीं मिलती, समय से न पहुंचाना आदि की शिकायत पायी जाती है। बच्चों की उपस्थिति से अधिक संख्या दर्शायी जाती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी की आख्या के आधार पर चयनित समस्त एनजीओ को निर्देशित किया कि इस कार्य में सुधार लायें, अन्यथा सम्बन्धित एनजीओ के विरूद्ध कार्यवाही कर उनका अनुबंध समाप्त कर दिया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

खबरें 1446886639855399479

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item