बैंककर्मियों ने मनाया बैंक विलय विरोधी दिवस
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_919.html
जौनपुर। आल इण्डिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को बैंककर्मियों द्वारा बैंक विलय विरोधी दिवस मनाया गया जिसके क्रम में यूपी बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के मंत्री कामरेड आरपी सिंह के नेतृत्व में बैंककर्मियों द्वारा नगर के जेसीज चैराहे पर स्थित यूनियन बैंक आफ इण्डिया की शाखा पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बैंककर्मियों ने बैंक विलय के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुये विरोध प्रदर्शित किया। इस मौके पर श्री सिंह ने बताया कि आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में फंसे कर्ज की वसूली हेतु प्रभावी कानून बनाने की आवश्यकता है जिससे फंसे कर्ज की वसूली हो सके एवं बैंक आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि बैंकों का विलय किसी समस्या का समाधान नहीं है, वरन आज सार्वजनिक क्षेत्र में बैंकिंग को सुदृढ़ एवं विस्तारित करने की आवश्यकता है जिससे बैंक राष्ट्रीय विकास के लक्ष्य की प्राप्ति में अहम् भूमिका निभा सके। प्रदर्शनकारियों को यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष का. शम्भूनाथ जायसवाल, जीके प्रजापति, वीपी श्रीवास्तव, श्रीदेव मौर्य, सुभाष सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, हंसराज दास, हरिशंकर, चन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित करते हुये अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर बैंक के कई कर्मचारी उपस्थित रहे।