महिला की पिटाई से नाराज़ किसानो ने घेरा तहसील

 जौनपुर: भूमि कब्जे व पिटाई के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में शनिवार को किसानों ने मड़ियाहूं तहसील मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजननाथ यादव के नेतृत्व में किसानों ने सात सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में किसानों ने मांग किया कि मड़ियाहूं तहसील के अहिरौली में दबंगों ने लाठी डंडे से बल पर निर्माण कार्य रूकवा दिया। जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। तहसील व थानों में किसानों द्वारा दिए गए शिकायती पत्रों की निष्पक्ष रूप से जांच कराई जाए। गांवों में किसानों की भूमि पर जबरन लाठी डंडे के बल पर कब्जा किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की जाए।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो यह धरना प्रदर्शन हड़ताल के रुप में परिवर्तित हो जाएगा। इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। इसलिए प्रशासन को भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मिसाल पेश करनी चाहिए। जिससे समाज में इस तरह के कार्य न हो सके। उन्होंने कहा कि जिस किसान को अन्नदाता कहा जाता है उसके खिलाफ ही इस तरह समाज में षड़यंत्र रचा जाए तो देश व समाज किस हद तक प्रगति कर सकता है।
इस मौके पर शैलेश वर्मा, विनोद कुमार मौर्या, अशर्फी लाल, राजमणि, राजकुमारी, अनीता, परमदेई, संजू, सीता, हिरावती, धनदेई आदि मौजूद रहे। 

Related

खबरें 3881144451344096036

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item