सूबे में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त : राम गोबिन्द
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_91.html?m=0
जौनपुर जिले के प्रभारी मंत्री व सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोबिन्द चैधरी की अध्यक्षता में आज जिला योजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्व सम्मत सें तीन आरब आठ करोड़ की योजनायें स्वीकृत किया गया। राम गोबिन्द नें उपस्थित अधिकारियों को सम्बोद्यित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूरी इमानदारी से लाभार्थियों तक पहुंचाने का काम करे।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि सूबे की कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त हैं। शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की प्रक्रिया सभी जिलों में पूरी कर ली गयी है बाकी बचे जिलों में 6 अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा। सकारकारी स्कूलों में चल रहे कोचिंग सेन्टरों के सवाल पर उन्होने बताया कि कई टीमें गठित कर दी गयी जल्द ही जांच कराकर कालेजों के विरूध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि सूबे की कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त हैं। शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की प्रक्रिया सभी जिलों में पूरी कर ली गयी है बाकी बचे जिलों में 6 अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा। सकारकारी स्कूलों में चल रहे कोचिंग सेन्टरों के सवाल पर उन्होने बताया कि कई टीमें गठित कर दी गयी जल्द ही जांच कराकर कालेजों के विरूध कठोर कार्यवाही की जायेगी।