भदोही में बिजली पर उबली भाजपा का जाम

सुरियावां में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम
भदोही। जिले में बिजली को लेकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। प्रदेश सरकार हर रोज बिजली पर नए रोस्टर बना रही है लेकिन शहरी और ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति नहीं सुधर रही है। इसे लेकर बुधवार को भाजपाईयों ने सुरियावां नगर की बाईपास चैराहे पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान लोगों का गुस्सा साफ दिख रहा था। इस दौरान भदोही और दुर्गागंज को जोड़ने वाली सड़क पर घंटों जाम लग गया। जिससे तीखी धूप में काफी संख्या में वाहनों की कतारें लग गयी। लोग सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। बाद में भाजपा नेता डा. राकेश दूबे ने पहुंच कर जाम कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत कराया। उन्होंने बताया कि भाजपा 10 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर बिजली कटौती पर बड़ा विरोध जताएगी। इसी बात पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन वापस लिया। बाद में जाम खत्म होने पर भदोही-दुर्गागंज मार्ग पर जाम समाप्त हुआ। इस दौरान तीखी धूप में लोग बिलबिलाते दिखे। बिजली को लेकर जिले भर में हर रोज विरोध प्रदर्शन जारी है। कालीन उत्पादन का प्रमुख केंद्र होने के बाद भी भदोही में बिजली की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। भदोही में विबली आपूर्ति का वह दौर भी था जब कभी 72-72 घंटे बिजली कटती नहीं थी। लेकिन लोग आज विजली के लिए तरस रहे हैं। लोगों का अरोप है कि सपा राज से बेहतर बिजली बसपा शासन में थी। 

Related

पुर्वान्चल 906040859037319326

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item