सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा नालो को बेच दिया है नगर पालिका

 अतिक्रमण हटाओं अभियान में जिला प्रशासन और नगर पालिका आमने सामनें !जौनपुर । जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद का बुल्डोज आज नगर के कोतवाल चैराहें से चलना शुरू हुआ तों चहारसु चैराहे तक लगातार चला। इस बीच जिला प्रशासन और नगर पालिका अपने अपने चहेतों के प्रति हमदर्दी दिखाने में काई चुक नही किया। इस अभियान में जिला प्रशासन और नगर पालिका आमने सामने होता दिखाई पड़ा। 
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सूबह दस बजे से नगर मजिस्ट्रेट राम नरेश पाठक  और नगर पालिका के ईओ संजय शुक्ल के नेतृत्व में कोतवाली चैराहे सें अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू हुआ। प्रशासन का बुल्डोजर चलते ही पूरे नगर में हड़कंप मच गया। इधर जेसीबी मशीन दुकानों की परछतियां पक्के फाउडेशन को तोड़ना शुरू किया तो लोग खुद सें अपने द्वारा बनवाई गयी अतिक्रमण के जद में आने वाली दुकान मकान और होर्डिगं बोर्ड को हटाना शुरू कर दिया। अतिक्रमण हटाओं अभियान में जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद के बीच अच्छे तालमेल की भारी कमी दिखाई पड़ी। सिटी मजिस्टेªट ने साफ कहा कि नगर पालिका प्रशासन ने नगर के मुख्य नालों को बेच दिया है जिसके कारण अतिक्रमण हटानें में काफी भारी कठिनाईयां हो रही है साथ ही नगर मजिस्टेªट नें नगर पालिका पर उदासिनता का अरोप भी लगाया है। उधर नगर पालिका के ईओं संजय शुक्ल नें साफ कहा मेरे कार्यकाल में कोई नाला नही बेचा गया न ही कही अतिक्रमण किया गया है।  

Related

खबरें 910257546371680041

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item