विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण जेल गये शिक्षामित्र :अरविन्द शुक्ल
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_85.html
जौनपुर प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आपातकालीन बैठक जिला संयोजक अरविन्द शुक्ल की अध्यक्षता के कैम्प कार्यालय कचेहरी पर हुई। बैठक में शिक्षकों ने विभागीय लापरवाही एंव उससें उत्पन्न हुई परिस्थिति के परिणाम स्वरूप शिक्षा मित्रों के साथ हुई कार्यवाही की घोर निंदा की गयी। बैठक में शिक्षको द्वारा प्रश्न उठाया गया जब दो अगस्त को शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र नही देना था तो देर रात उनको डायट परिसर में रोका ही क्यों गया। जब आक्रोशित शिक्षा मित्र नियुक्ति पत्र न मिलने से प्रर्दशन करने लगे तो उनको प्रताडि़त किया गया और जबरन उनको कोतवाली में बंद कर दिया गया। बैठक में शिक्षकों ने जिला प्रशासन से मांग किया गया कि शासन के अनुरूप कार्य न करने वाले शिक्षाधिकारियों के खिलाफ कारवाही की जाय। शिक्षामित्रों के खिलाफ जो मुकदमें लगाये गये है उसकी जांच करायी जाय जिससे न्याय हो सके । संयोजक अरविन्द शुक्ल ने कहा कि पूरे मामले को उच्चाधिकारियों और शासन तक बात पहुंचायी जायेगी।
बैठक मे रवि चंद्र यादव साजेश सिंह लाल साहब यादव रामदुलार यादव वीरेन्द्र प्रताप सिंह संजय सिंह अनिल सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
बैठक मे रवि चंद्र यादव साजेश सिंह लाल साहब यादव रामदुलार यादव वीरेन्द्र प्रताप सिंह संजय सिंह अनिल सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।