वाराणसी में हो रहा है फेसबुक क्विज कांटेस्ट, महिलाओं का होगा फोटोशूट
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_821.html
वाराणसी । पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र और विश्व के प्राचीनतम
शहरों में शुमार काशी में 'सात वार और तेरह त्यौहार' मनाने की परंपरा है।
महिलाओं से जुड़ा एक ऐसा ही पर्व हरतालिका तीज है, जो इस महीने की 28 तारीख
को मनाया जाएगा। इस पर्व को अब आधुनिक रूप से एक्सपोज किया जा रहा है। इसके
लिए कांटेस्ट कराया जा रहा है, जिसे 'फेसबुक
क्विज कांटेस्ट' नाम दिया गया है। इसमें विजेता कैंडिडेट का का नामी
स्टूडियों द्वार फोटोशूट कराया जाएगा और उसे कैलेंडर में बनवाकर तीज वाले
दिन लॉन्च किया जाएगा।
पुरातन संस्कृति और ब्यूटी कंटेस्ट को फेसबुक के जरिए ग्लोबल किया जा
रहा है। जो भी प्रतिभागी महिला इस कांटेस्ट में जीतेगी उसका एक नामी
स्टूडियो की ओर से बेहतरीन फोटो शूट किया जाएगा। इन फोटो के साथ एक कैलेंडर
बनाया जाएगा, जिसे हरतालिका तीज के दिन लॉन्च किया जाएगा।
इस कांटेस्ट में हर वर्ग की 54 महिलाओं में से 9 को चुना गया है।
इन्हें 24 अगस्त की रात तक फेसबुक पेज के जरिए लाइक किया जा सकता है। इसमें
शामिल सभी प्रतिभागी वाराणसी की हैं। इसके लिए पेज
https://www.facebook.com/ankita.khattry/media पेज पर लाइक के जरिए वोटिंग
किया जा सकता है।
एक नामी फैशन स्टूडियों की निदेशिका अंकिता खत्री ने बताया कि उनके
पति मनीष खत्री के मन में ख्याल आया कि महिलाएं अपनी ब्यूटी और तमाम
एक्टिविटी की तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड करती हैं। हरतालिका तीज महिलाओं के
श्रृंगार रस से जुड़ा उत्सव है। फिर क्या था वाराणसी की महिलाओं को लेकर तीज
क्विज कांटेस्ट का पूरा खांका फेसबुक पर तैयार किया गया। इसमें 54 महिलाओं
ने अलग-अलग वर्ग से अपनी तस्वीरों को कांटेस्ट के लिए अपलोड किया। इसमें 9
महिला प्रतिभागियों को प्रोफाइल और कैटेगरी में सेलेक्ट किया गया।
20 तारीख को इन सभी प्रतिभागियों का फैशन स्टूडियो 'एक्सपोज' द्वारा
फोटो शूट कर इनके प्रोफाइल के साथ अलग अलग पेज पर अपलोड किया गया। पेज पर
लाइक के जरिए वोटिंग का प्रावधान रखा गया था। अब तक पेज पर आठ हजार से
ज्यादा लाइक आ चुके हैं। 24 तारीख रात 12 बजे तक लाइक कर वोट दिया जा सकता
है। 28 तारीख को परिणाम घोषित किया जाएगा। तीज थीम पर फैशन स्टूडियो विजेता
महिला का फोटो शूट करेगा।