सड़क पर लेटकर शिवालय पहुंचा कांवरियों का विशाल जत्था

हनुमान घाट से जागेश्वर मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किये भक्त
    जौनपुर। बोल बम कांवरिया संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को सैकड़ों कांवरियों ने दण्डवत् (सड़क पर लेटकर) जागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। नगर के हनुमान घाट से निकला शिवभक्तों का यह जत्था आलमगंज स्थित जागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा जिसे देखने वालों की भीड़ पूरे रास्ते भर उमड़ी रही। इसके पहले शिवभक्त आदि गंगा-गोमती के पवित्र तट पर स्थित हनुमान घाट पर एकत्रित हुये जहां से सैकड़ों की संख्या में पुरूष, युवक, बच्चे केसरिया रंग में सराबोर होकर दण्डवत (सड़क पर लेटकर) से बाबा के जलाभिषेक के लिये चले। यह जत्था चहारसू चैराहा, कोतवाली चैराहा, संकट मोचन मंदिर, नवाब युसूफ रोड होते हुये आलमगंज स्थित मंदिर पहुंचा। यहां देवाधिदेव महादेव के लिंग पर भक्तों ने जलाभिषेक किया जहां हर-हर महादेव, बोल बम सहित अन्य जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। उधर दण्डवत चलने वाले कांवरियों के साथ हजारों की संख्या में शिवभक्त चल रहे थे जिनके हाथों में केसरिया ध्वज लहर रहा था। वहीं शोभायात्रा के अन्त में महादेव की झांकी शामिल रही जो लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा। इस मौके पर सुधीर साहू, गोपाल सेठ, सुनील शर्मा, दयाराम गुप्ता, अशोक अग्रहरि के अलावा सैकड़ों की संख्या में पुरूष, बच्चे, महिलाएं सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Related

खबरें 350416491793727582

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item