मंदिर में सात फेरे लेकर दाम्पत्य जीवन में बंध गये प्रेमी युगल
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_8.html
खुटहन, जौनपुर। इस जग में प्रेम बहुत बड़ी चीज है जिसे कोई भी बंदिश रोक नहीं सकती। यह वाक्या खुटहन थाने पर रविवार को देखने को मिली। बता दें कि खुटहन थाना क्षेत्र के अंगुली गांव निवासी देवी शंकर यादव की लगभग 18 वर्षीया पुत्री नीरज और क्षेत्र के ही शाहपुर शाहनी गांव निवासी अच्छे लाल यादव के पुत्र धर्मेन्द्र यादव के बीच प्रेम हो गया था। लड़की के परिजनों को यह नागवार लगी तो लड़की के ऊपर बंदिशें लगाना शुरू कर दिये परन्तु दोनों के बीच प्रेम परवान इस कदर चढ़ा कि दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खाकर शादी करने की जिद करने लगे तो परिजन नकार दिये। बीते शुक्रवार को मौका पाकर नीरज अकेले घर से निकलकर प्रेमी के घर पहुंच गयी तो उसने क्षेत्र के ही कुछ सम्भ्रांत नागरिकों से मिलकर अपनी शादी कराने का आग्रह किया। वहीं प्रेमी के परिजन बीते शनिवार को मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को देकर सम्भ्रांत लोगांे के समक्ष गौरीशंकर धाम शिव मंदिर पर दोनों को सात फेरे दिलाकर दाम्पत्य सूत्र में बांध दिये। शादी की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष शिवानन्द यादव भी मौके पर पहुंच गये और दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर आपस में समझौता कराकर नीरज को उसके इच्छा के अनुसार ससुराल भेजवा दिये। इस मौके पर पुरोहित गुलाब चन्द्र तिवारी, ग्राम प्रधान चच्चू लाल यादव, विजय यादव, पंकज यादव सहित दोनों परिवार के लोगों के अलावा क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत नागरिक भी मौजूद रहे जिन्होंने प्रेमी-प्रेमिका से वर-वधू बने दोनों को आशीर्वाद दिये।