किशन सिंह व गोम थापा ने देश को दिलाया स्वर्ण पदक

जौनपुर। कूंग फू एसोसिएशन आफ उप्र के महासचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि चीन के बीजिंग के चांगपिंग स्टेडियम में बीते 25 से 30 जुलाई तक चली तृतीय विश्व कूंग फू प्रतियोगिता में इण्डियन कूंग फू फेडरेशन के बैनर तले भारत के खिलाड़ी किशन सिंह ने फुल सांडा एभेंट में स्वर्ण पदक व रूटीन एभेंट के सावलिन क्वान में स्वर्ण पदक जीतकर भारत की झोली में डालकर देश सहित देशवासियों का नाम रोशन किया है। इसी तरह देश के ही गोम थापा ने रूटीन के सावलिन क्वान में स्वर्ण पदक और ताइची में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। श्री कुमार ने बताया कि किशन सिंह ने 85 किलो भार वर्ग में चीन के खिलाड़ी को करारी शिक्त दिया जो अभी तक इण्डियन कूंग फू फेडरेशन के महासचिव रहे लेकिन इण्टरनेशनल कूंग फू फेडरेशन ने उपाध्यक्ष पद देकर भारत को एक और उपलब्धि दिया। देश को स्वर्ण पदक दिलाने पर कूंग फू अधिकारी जैनू राम यादव, कुहेश जैसवारा, हरिकेश राम, शिवपूजन शास्त्री, प्रमोद जैसवारा, मनीष कुमार, नन्द लाल सरोज, छोटे लाल यादव, राम बचन यादव, श्रीराम यादव सहित अन्य ने खुशी जताते हुये दोनों खिलाडि़यों को बधाई दिया।

Related

खबरें 5848257191057183928

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item