कचहरी स्टेशन की बहाली को लेकर धरना

 जौनपुर: नागरिक संघर्ष समिति ने रविवार को गांधी तिराहा खरका कालोनी स्थित राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। कचहरी स्टेशन के बहाली व एसजेवी पैसेंजर ट्रेन के ठहराव कराए जाने की मांग किया। संयोजक अरुण सिन्हा ने कहा कि स्टेशन की बहाली के लिए समिति छह वर्ष से संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेन के ठहराव से रेलवे विभाग की आय में बढ़ोत्तरी होगी। जिसे जानने के बाद भी विभाग कोई स्टेशन बहाल नहीं कर रहा है। सांसद से हम लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है। समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने कहा कि समिति का मुख्य एजेंडा स्टेशन की बहाली है। जिसे पूर्ण कराने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है। चेतावनी दिया कि शीघ्र मांग पूरी न की गई तो मिनी पीएमओ कार्यालय वाराणसी पर प्रदर्शन किया जाएगा। धरने पर उमेश कुमार तिवारी, विश्वनाथ पांडेय, कमलेश कुमार पटेल, त्रिभुवन सिंह, आलोक रंजन श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव आदि बैठे रहे। अध्यक्षता कामेश्वरनाथ श्रीवास्तव तथा संचालन डा.सिद्धार्थ शंकर सिंह ने किया।

Related

खबरें 5621735392645514241

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item