जौनपुर में बिजली कटौती से नाराज किसानों ने घेरा हाईडिल, अधिकारी कर्मचारी दफ्तर छोड़कर भागे
https://www.shirazehind.com/2014/08/blog-post_768.html
जौनपुर। विद्युत कटौती से नाराज कई गांवो जनता किसान व्यापारी आज पावर हाऊस पहुंच कर जमकर हंगामा करने के साथ प्रर्दशन किया। हंगामा को देखते हुए बिजली विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने कार्यालयों में तालाबंद कर भग निकले। उधर सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी। करीब दो घंटे बाद बिजली विभाग के एक अधिकारी ने जल्द ही विद्युत व्यवस्था रोस्टर के अनुसार किये जाने के आश्वासन पर प्रर्दशन समाप्त हुआ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिन में करीब 11 बजे कुद्दुपुर ,माधव पट्टी ,नेवादा ,कजगांव ,परियावा समेत कई गांवों के किसान व्यापारी और आम जनता जुलूस की शक्ल में हाईडिल पहुंचे। सभी बिजली विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गये। प्रर्दशनकारियों का अरोप है था कि मुश्किल से मात्र दो घंटे बिजली मिल रही है ऊपर कुद्दुपुर फीडर से सिकरारा को भी जोड़ दिया गया है। जिसके कारण लोड बढ़ गया किसी भी समय ट्रांसफारमर जल सकता है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिन में करीब 11 बजे कुद्दुपुर ,माधव पट्टी ,नेवादा ,कजगांव ,परियावा समेत कई गांवों के किसान व्यापारी और आम जनता जुलूस की शक्ल में हाईडिल पहुंचे। सभी बिजली विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गये। प्रर्दशनकारियों का अरोप है था कि मुश्किल से मात्र दो घंटे बिजली मिल रही है ऊपर कुद्दुपुर फीडर से सिकरारा को भी जोड़ दिया गया है। जिसके कारण लोड बढ़ गया किसी भी समय ट्रांसफारमर जल सकता है।